Bihar District Engineer Bharti 2024 For Apply Engineer,Salary,No Exam

Bihar District Engineer Bharti 2024: बिहार पंचायत विभाग में भर्ती को लेकर इंतजार कर रहे थे, तो, बिहार पंचायत विभाग की तरफ से District Engineer के पदों पर भर्ती की सूचना जारी की गई है इनके तहत कल 38 पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Bihar District Engineer Bharti 2024 For Apply Engineer,Salary,No Exam: अगर आप भी इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो मैं आपको इसलिए के माध्यम से बताऊंगा कि कैसे आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या रखी गई है इनके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए सैलरी चेन प्रक्रिया आदि के बारे में सभी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Bihar District Engineer Bharti 2024 Overview

विवरणमान
कुल पदों की संख्या38
आवेदन करने की शुरुआत तिथि30 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि28 अगस्त 2024
न्यूनतम उम्र सीमा21 वर्ष
सैलरी (सालाना)16 लाख रुपए
अधिक जानकारीअधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध

Bihar District Engineer Bharti 2024 Details

CategoryMaleFemaleTotal
UR100515
EBC050207
SC040206
BC030205
Total221138

Bihar District Engineer Bharti 2024 Eligibility for employment on contract

(A) आवेदक भारत का नागरिक हो।
(B) सेवा निवृत्त पदाधिकारियों का संविदा आधारित नियोजन के लिए उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-03/एम०-63/2013 सा०प्र०- 10000, दिनांक-10.07.2015 के उपबंधों से आच्छादित होगी।

(C) नियोजन प्रक्रिया के अधीन निम्नांकित सरकारी सेवकों की सेवायें नहीं ली जा सकेंगी।
(i) जिन पर कोई निगरानी का मामला चल रहा हो।
(ii) जिन पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही हो।
(iii) जिन पर कोई गंभीर आरोप विचाराधीन हो।
(iv) जिन पर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज हो।
इस आशय का शपथ-पत्र संलग्न करना होगा कि उपरोक्त कोई भी मामला लम्बित नहीं है।

Bihar District Engineer Bharti 2024 Education Qualification

  • कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त पदाधिकारी.
  • जिला परिषद् में जिला अभियंता के पद पर पूर्व में कार्य का अनुभव रखने बाले अभियंताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Bihar District Engineer Bharti 2024 Apply Online

  • सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया का प्रबंधन पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • यदि कोई अन्यथर्थी विज्ञाप्ति पद के लिए अर्हता रखते हो तो इस पद पर online आवेदन कर सकते हैं।
  • पंचायती राज विभाग के उपलब्ध लिंक वेबसाईट-state.bihar.gov.in/prdbihar पर